जगदलपुर: प्लांट के दूषित पानी से फसलें हो रही खराब, एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ किसानों ने निकाला मोर्चा

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोला गया। किसानों का आरोप है कि प्लांट का दूषित पानी खेतों में छोड़ा जा रहा है, जिस वजह से उनकी फसल बर्बाद हो रही है। करीब 400 एकड़ फसल इस प्लांट के दूषित पानी की वजह से बर्बाद हो चुकी है, जिससे किसानों को चिंता सताने लगी है।

किसानों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन के पास दूषित पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से प्लांट के गेट नंबर 3 से पूरा दूषित पानी उनके खेतों में छोड़ा जा रहा है। सोमवार को इस प्लांट के दूषित पानी से प्रभावित किसानों ने जगदलपुर पहुंच विधायक से मदद की गुहार लगाई और उनसे उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

नगरनार के किसान ने बताया कि एनएमडीसी स्टील प्लांट बनकर तैयार होने वाला है लेकिन एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। प्लांट के गेट नंबर 3 से आयरन और युक्त लाल पानी छोड़ा जा रहा है। बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से आसपास के किसानों के पूरे खेत फसल लाल पानी की वजह से बर्बाद हो रहे है। वर्तमान में करीब 400 एकड़ फसल बर्बाद हो चुका है, जिससे किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page