शिविर में कुल 101 दिव्यांगजनों का जांच किया गया

अंडा।फोटो। दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुथरेल में संचालक,समाज कल्याण संचालनालय छ.ग.माना कैम्प रायपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग के द्वारा दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड में 4-4 शिविर का आयोजन दिनांक 12 जून से 7 जुलाई तक तीनों विकास खण्डों में किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 3 जुलाई को शासकीय कन्या पूर्व मा.शाला कुथरेल,वि.ख.दुर्ग, जिला दुर्ग में चिन्हांकन,मूल्यांकन,परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजित शिविर में कुल 101 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन,परीक्षण किया गया।इस शिविर के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख , सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल राजश्री प्रेरणा प्रदीप चन्द्राकर,उपसरपंच लोमश चंद्राकार,सहा.आंत.लेखा परी एंव करा अधिकारी ताम्रकेश्वर चंद्राकार, काग्रेस कमेटी जिला सचिव प्रदीप चंद्राकर, डा आर के.नायक ,डा रेणु तिवारी,डा वी एन.वाहने, कमलेश पटेल, अजली भगत, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. देवेन्द्र किशोर बेलचन्दन ,डा संजीव शुक्ला,अमरेश चन्द्र श्रीवास्तव, एन.जैक्स,मुकेश कुमार साहू,लिखन लाल पटेल, कुमारी निकिता प्रसाद, बब्ला चंद्राकर, तथा शिविर आयोजनकर्ता विभागीय अधिकारी, उपसंचालक समाज कल्याण कमलेश पटेल, समाज शिक्षा संगठक अंजलि भगत, तथा प्रभारी अधिकारी जन्तराम ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी विनय तिवारी,अरूण वर्मा,सोहन बंजारे उपस्थित रहे। यहा के शिविर में ग्राम चंदखुरी,पीसेगांव, कोलिहापुरी, कुथरेल, भरदा,निकुम खाडा,रूदा,आलबरस, अंडा,विनायकपुर, आमटी,मासाभाठ, चिंगरी,अछोटी,भानपुरी,जंजगिरी यहां के ग्रामीण जन ने इस शिविर में भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page