शास.पूर्व माध्यमिक शाला भनसुली(के) में मनाया गया प्रवेश उत्सव एवं गुरु पूर्णिमा!

ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू ने गुरुजनों को किया स्मरण!

पाटन रानीतराई।गुरु पूर्णिमा एवं शाला प्रवेश उत्सव शास पूर्व माध्यमिक शाला भनसुली(के)में बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता तुलसी डहरिया सरपंच, विशेष अतिथि डा केके साहू सेक्टर प्रभारी, डा हेमंत साहू, दानी तारक अध्यक्ष एसएमडीसी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र की पूजा अर्चना माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने गुरु पूर्णिमा की बधाई प्रेषित करते हुए मेरे लिए सौभाग्य की बात है इस स्कूल में मैने पढ़ाई की।तत्कालीन गुरुजनों का आशीर्वाद व राजनीतिक गुरु सीएम भूपेश बघेल के फलस्वरूप मुझे ये पद और सम्मान मिला,सभी गुरुजन को सादर प्रणाम करता हूं।
नवप्रवेशी बच्चों को निःशुल्क पुस्तक,गणवेश वितरण,तिलक लगाकर मिठाई वितरित किया गया। दीप प्रज्वलित कर शिक्षावली तिहार हमर स्कूल,हमर बच्चे,हमर सपना को साकार करने दायित्व का निर्वहन करते हुए गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक देवांगन मैडम,ओपी वर्मा,डी के साहू,जानकी साहू,योगेश्वरी साहू,गोमती साहू,महेश साहू,किशोर साहू शाला परिवार सहित विद्यार्थी व पालकगन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page