अंडा। गायत्री ज्ञान मंदिर कुथरेल मे गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया गया। साथ ही दिव्य शिवलिंग की स्थापना भी किया गया। गायत्री मंदिर में श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए गायत्री परिवार और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दिव्य शिवलिंग की स्थापना मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर किया गया है। कल से शंकर भगवान का पर्व सावन लगने वाला है जिसको लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह देखा गया।
दिव्य शिवलिंग को पहले दस स्नान से स्नान कराया गया जिसके बाद विधिवत पूजा पाठ के माध्यम से दिव्य शिवलिंग की स्थापना किया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने एक-एक करके विधिवत रूप से भगवान का पूजा अर्चना कर अभिषेक किए।
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिर मे सुबह से सामूहिक साधना, ध्यान ,जप के बाद परिसर में गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही संस्कारों की जानकारी व्यासपीठ से दिया गया। यज्ञ कुमारी दुलारी देवांगन एवं उनकी टीम द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम समापन के बाद मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के यशवंत देशमुख, संतोष देवांगन, किशोर देशमुख, प्रेमलाल देशमुख, कमलेश देशमुख,कुंती देशमुख,सुशीला चन्द्राकर,गंगा सिन्हा,तुलसीसाहू,भारती,मेनका,गायत्री,पियुषा,जागृती,वीनू,दिव्या, बुंदेश्वरी,नोगेश,हेमा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।