अंडा। दिल्लीवार युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज के द्वारा नव पहल करते हुये नव प्रवेशी बच्चों को पाठ्य समाग्री वितरण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख के निर्देशानुसार केंद्रीय युवा कार्यकारिणी सदस्यों ने स्कूलों में जाकर पहली कक्षा में प्रवेश लिए बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण कर उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया ।
केंद्रीय युवा मीडिया प्रभारी प्रेम देशमुख ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सोमवार को अध्ययन सामग्री वितरण कार्यक्रम शाला नव प्रवेश उत्सव मनाया गया. जिसमे सुबह 9 बजे ग्राम भेड़सर सर्किल फुड़ा,11 बजे ग्राम कुथरेल सर्किल चिंगरी, 12 बजे ग्राम जंजगिरी सर्किल जजंगिरी , 2 बजे ग्राम कोटगांव सर्किल कोड़ेवा फिर 3 बजे ग्राम जगन्नाथपुर सर्किल सुंदरा के शास प्राथमिक स्कूल के नव प्रवेशी बच्चों को जो पहली कक्षा में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें पाठ्य, पाठन, लेखन सामग्री वितरण किया जिसमें कापी, पेन, पेंसिल, स्केल, पहाड़ा, रवड़, कटर, टॉफी कीट देकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम मे दिल्लीवार युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज के युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख उपाध्यक्ष कमलेश देशमुख कोषाध्यक्ष डी देशमुख सचिव केशव गौतम प्रदीप कोठिया हेमंत देशमुख दिलीप देशमुख, उत्तम देशमुख, संदीप बेलचंदन, किशोर देशमुख, दुश्यंत देशमुख एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।