घर-घर चलो जनसंपर्क अभियान उतई मंडल में चलाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मोदी सरकार के योजनाओं का हर वर्ग ने लाभ उठाया — ललित चंद्राकर

अंडा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में घर-घर चलो जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहे हैं इस कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले उतई मंडल में घर-घर चलो जनसंपर्क अभियान चलाया गया कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम करगाड़ीह में स्थित भगवान भोलेनाथ , हनुमान जी की मूर्ति के पूजा अर्चना कर विधिवत शुरुआत की गई इस दौरान प्रमुख रुप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, उतई मंडल अध्यक्ष फते लाल वर्मा, मंडल महामंत्री सोनू राजपूत, मनोहर देवांगन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रवीण यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रहे

इस अवसर पर दुर्ग जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्वविदित है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से विश्व पटल पर सशक्त रूप से उभरा है और उनकी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग का जीवन का उत्थान और जीवन सुरक्षित हुआ है हम सभी जानते हैं देश रक्षा उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों में आज आत्मनिर्भर बन चुका है और इस सभी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है देश के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनके स्वर्णिम 9 वर्ष के कार्यकाल को लेकर जो कार्यक्रम आयोजित किया है उसे लेकर यह कार्यक्रम दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई मंडल में संपूर्ण मंडल क्षेत्र में चलाया जाएगा वर्तमान में अंजोरा मंडल और रिसाली मंडल में भी है कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
घर-घर चलो जनसंपर्क अभियान के दौरान फलेंद्र राजपूत, विमला कामङे, संतोष साहू, विजय कुमार, किशोर कुमार, सरोजिनी साहू ,जगदीश साहू करण सेन, भूपेंद्र ,मन्नू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page