पाटन- बूथ चलो अभियान के तहत छत्तीसगढ के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव गुरुवार को पाटन ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम सेलुद पहुंचे है। बूथ प्रभारी और वार्ड के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर उनका भब्य स्वागत किया । धान खरीदी केन्द्र सेलुद में ही बूथ प्रभारी और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा शुरू हुई।उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि बस्तर संभाग से बुथ चलो अभियान चालु हुआ है। यह कार्यक्रम बुथ स्तर का हो रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि महराज जी इस अभियान के लिए पाटन जायेंगे । पांच साल पहले आप लोग विधायक चुने थे । लेकिन अब आपको अपने विधानसभा से मुख्यमंत्री चुनना है । पाटन में सभी काम व्यवस्थित है । 2018 का विधानसभा के चुनाव में नतीजे ऐसे आये की हम लोगों ने भी नहीं सोचा था । हम लोग अभी तो पिछले चुनाव की अपेक्षा बढ़ते हुए अस्सी प्रतिशत में आ गये है । पाटन में कुल मिलाकर 243 बुथ में नहीं जा सकते है ।आप लोगों के माध्यम से ही जा सकते है। आप लोग अच्छा काम करेंगे और अगला मुख्यमंत्री भी बनाओगे ।सेलुद के बुथ प्रभारी को आप सब जानते है कि नहीं हमारी सरकार ने छत्तीसगढ के अस्तित्व को बढाते हुए हमारी सरकार ने काम किया है । जैसे बाहर वाले सोचते है वैसा नहीं है लोगों की सोच को बदलना है। खनिज लोहा हीरा कोयला सोना सभी खनिज संसाधन छत्तीसगढ में है । किसानों को 2500 रूपये देना बडी बात है मैं भी किसान हूँ मेरे खाते में भी पैसा पहुँचता है उस विश्वास पर भरोसा मांगने के लिए तैयार है । हमारी सरकार बनने के बाद गरीब तबके लोगों को 38 से 60 लाख राशन कार्ड धारी को राशन मिल रहा है । प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में मे किसानों को धान का दाम 1200 से 1300 रुपये मिलता है। आगामी खरीदी में किसानों को 2800 रुपये क्विंटल से भी बढेगा किसानों के धान का दाम । हाफ बिजली बिल मांफ योजना से एक साल बिजली 1000 करोड़ से ज्यादा खर्च आता है । प्रेरणा दायक कहानी भी सुनाया है । पाटन में स्वास्थ्य विभाग का इकाई देश में सबसे पहली सीएन सी बनाई है ।खुली मानसिकता वाले को अपने तरफ लाना है । बता दें,आज से प्रदेश कांग्रेस का बूथ चलो अभियान शुरू हुआ हैं। प्रदेश प्रभारी सबसे पहले पाटन विधानसभा क्षेत्र कुम्हारी के बाद सेलुद पहुंचे । सेलुद के धान खरीदी केन्द्र में सैकड़ों कांग्रेसियों ने स्वागत किया। सिंहदेव ने एक एक कर सभी पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल जिला अध्यक्ष व महापौर निर्मल कोसरे,छग साख सहकारी समिति सेक्टर 1भिलाई के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू, मुख्यमंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा, अपेक्स बैंक छत्तीसगढ के डायरेक्टर राकेश ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य मोनु साहू, जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी, ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा,शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल, जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे, पुर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा,मिडिया प्रभारी पाटन त्रिभुवन यदु,संजय यदु,अंशु रजक,अजय राजपुत,भागवत बंछोर,हेमंत देवाँगन,किरण चंद्राकर,पुष्पा वर्मा, नरेश श्रीवास, पुरुषोत्तम कश्यप, खोमेश देवाँगन, राकेश साहू,रुपेश यादव, शुभम् साहू,संतराम कुर्रे, मोरध्वज मोनू साहू, महेश साहू,नरेश श्रीवास,सुरेश कपुर,कार्तिक वर्मा, श्याम कुमार वर्मा, संतोषी तिवारी, मन्नु यदु, सालिक साहू, सुरेन्द्र कुर्रे, सुरेश कपूर,विकास साहू,ललित सिन्हा, रुपराम साहू,रमेश कश्यप,संजय यादव उपस्थित थे ।