पाटन – बारिश के समय मौसमी बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण हेतु शासन द्वारा गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले के पाटन विकासखंड में भी ग्रामों एवं नगरीय निकायों में स्वास्थ्य विभाग के अमले अधिकारी ,कर्मचारी, मितानिन का दल गठन कर स्वास्थ्य जागरूकता कर रहे हैं। बीएमओ डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि टीम स्कूलों, आगनवाड़ी केंद्रों में भ्रमण कर बच्चो को हाथ धोने के 6 तरीके एवं भोजन के पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धुलाई की जानकारी दे रहे हैं। स्कूलो आंगनवाड़ी केंद्रों, कार्यालयों , ग्रामों की पानी टंकियों की सफाई करने अपील कर रहे हैं।
ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने स्वास्थ्य शिक्षा दे रहे हैं। मितानिन घर घर परिवार भ्रमण कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चो के घर ओ आर एस का पैकेट वितरित कर रहे हैं। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट पाटन से ग्रामों में सर्विलेंस कर निगरानी की जा रही है। बीईटीओ बी एल वर्मा, चंद्रकांता साहू,सैय्यद असलम के पर्यवेक्षण में स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। एसडीएम श्री विपुल गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मुकेश कोठारी के प्रशासनिक निर्देशन में पेयजल स्रोतों आदि का जल शुद्धिकरण ग्राम पंचायत ,नगरीय निकायों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमलो द्वारा किया जा रहा है। आज ग्राम पचपेड़ी के प्राथमिक शाला में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक वेणु गवेल एवं मितानिनो द्वारा बच्चो को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
बीएमओ डॉ शर्मा द्वारा अपील की गई है कि किसी क्षेत्र /ग्राम/वार्ड में किसी को उल्टीदस्त होता है तो तत्काल ओआरएस का घोल बनाकर पीएं एवं स्थानीय मितानिन को अथवा नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र को अतिशीघ्र सूचित करें जिससे तत्काल स्वास्थ्य प्रबंधन किया सके।