दुर्ग,- 27 जून 2023/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए नगर निगम भिलाई अंतर्गत 10 कार्याे के लिए 29 लाख 97 हजार 613 रूपए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्याे का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रूपए, वार्ड क्रमांक 27 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, शांति नगर वार्ड क्रमांक 15 में मंच निर्माण प्रजापति भवन के पास के लिए 2 लाख 98 हजार 789 रुपए, वृंदा नगर वार्ड क्रमांक 29 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 25 में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार 369 रुपए, वार्ड क्रमांक 26 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 938 रुपए, सूर्या विहार वार्ड क्रमांक 2 में यात्री प्रतीक्षालय के लिए 3 लाख, वार्ड क्रमांक 4 में दो नग बोर खनन के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए, वार्ड क्रमांक 11 में दो नग बोर खनन इंद्रजीत घर के पास के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए, वार्ड क्रमांक 17 में दो नग बोरिंग एवं पंप शेट के लिए 2 लाख 99 हजार 901 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।