स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है — अध्यक्ष रोहित देवांगन
अंडा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम शासकीय स्कूल नगपुरा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम बालकों के द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ ही दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ हुई। तत्पश्चात नवप्रवेशित क्लास 1 के बालकों को पुस्तक वितरण किए। साथ ही साथ बालकों को स्कूल के प्राचार्य, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सरपंच,उपसरपंच एवम उपस्थित समस्त पालकगण अपना शुभाशीर्वाद प्रदान किए। बालकों के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो काफी सराहनीय रहे । शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोहित देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है जहां बच्चे अपना ज्ञान एवम समझ बढ़ाते हैं साथ ही शिक्षित होकर घर परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करते है एवम नेतृत्व क्षमता बढ़ती है, उपसरपंच इतवारी राम निषाद ने शिक्षा के साथ संस्कार की महत्ता पर प्रकाशित किया। बरसते हुए पानी के बौछारों में कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के आदरणीय शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रही। शाला प्रवेशोत्सव के इस कार्यक्रम में सरपंच भूपेंद्र रिगरी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोहित देवांगन , उपसरपंच इतवारी राम, कैलाश देवांगन, रविन्द्र सिन्हा, ओमकार देवांगन, रमेश देवांगन एवम समस्त पालक गण उपस्थित थे।