ग्राम सोरम कि सड़के मांग रही दुहाई , कही दुर्घटना की आशंका तो कही सड़क तब्दील हुआ मिट्टी में।

पाटन. cgsuperfast.com

कई बार आम जनता उनकी ही सुविधाओं के लिए हुए निर्माण कार्यो के साथ छेड़खानी करती है जिसका खामियाजा आम जनता और अन्य व्यक्तियों को भुगतना पड़ता है ऐसी ही छेड़खानी ग्राम सोरम की आम जनता ने सुगम आवागमन के लिए बनाए गए सड़क के साथ किया है , ग्राम सोरम में भाठापारा से लेकर बस्तीपारा तक बने सड़क के अधिकांश हिस्सों में ग्रामीणों के द्वारा उनके निजी निर्माण कार्यो के लिए लाया हुआ मटेरियल जैसे ईट , रेत , गिट्टी , मुरुम इत्यादि फैला हुआ है जिससे गाड़ी के फिसलने के खतरे ने जन्म ले लिया इसके बावजूद ग्राम सोरम की लापरवाह जनता एवं लापरवाह पंचायत ने इस खतरे को दूर करने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाये है जबकि पिछले कुछ दिनों से पाटन क्षेत्र में वाहन दुर्घटना के मामलो में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है की जब तक कोई बड़ी अनहोनी नहीं होगी तब तक इस समस्या का निवारण नहीं होगा।

ग्राम सोरम में एक और सड़क की समस्या बीते कई समय से ज्यों की त्यों बानी हुई है समस्या है सोरम बस्ती के अंदर बने सीसी रोड की जो पूरी तरह से उखड़ चूका है वहा सिर्फ मिटटी के अवशेष दिखाई देते है , थोड़ी सी बारिश हो जाने पर कीचड़ की समस्या आ जाती है लेकिन इस ओर भी पंचायत कि कोई दृष्टि नहीं गयी है जबकि ग्राम पंचायत सोरम के सरपंच खुद बस्ती में निवास करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page