शासकीय प्राथमिक शाला देऊरझाल में शाला प्रवेश उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाई गई

नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर , आरती उतारकर एवं मुंह मीठा करके उपस्थित 9 बच्चों का स्वागत किया गया।

पाटन- विधानसभा के ग्राम देऊरझाल नये शिक्षा सत्र के पहले दिन सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। पहली बार शाला में प्रवेश करने वाले 9 बच्चों का तिलक लगाकर , आरती उतारकर एवं मुंह मीठा कराने के बाद पुस्तक , कापी , पेंसिल , स्कूल ड्रेस देकर स्वागत किया गया। साथ ही स्कूल में अध्ययनरत पहली से पांचवी तक के बच्चों को पुस्तक , कापी , पेन , पेंसील ,ड्रेस वितरण किया गया। स्कूल के प्रधानअध्यापक मुकेश साहू सर ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।

कार्यक्रम मे विशेष रूप से पूर्व जनपद सदस्य चंद्रवती कुर्रे , शाला विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य रामचंद जांगड़े , शाला के प्रधानाध्यापक मुकेश साहू , समाजसेवी एवं हरिभूमि पत्रकार दिलीप कुर्रे , रमला वर्मा , विमला बाई बारले , कौशल्या साहू , हिरेश्वरी देवांगन, चतुर कोसरे, सहायक शिक्षक रोशन लाल साहू ,सहायक शिक्षक हुसैन पाटिल ,अहेलमति बारले , रसोईया कीर्तन गैंड्रे , अहिल्या मारकंडे सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page