*सावन मास के पहले वार्ड की युवाओं ने किया नन्दी परिसर व गली मोहल्ला की सफाई*

पाटन –सावन माह शुरू होने से पहले नगर पंचायत पाटन के खोरपा वार्ड के युवाओं में नन्दी चबूतरा परिसर के आसपास की सफाई बहुत ही अच्छे तरीके से किये है साथ ही तरुण किराना स्टोर से लेकर कलामंच तक कि नाली जो कि पिछले कई महीनों से आवास निर्माण सामग्री रखे रहने के कारण सफाई नही हो पा रहा था उसे बारिश की पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए वार्ड की युवाओं ने नंदी परिसर व नाली की सफाई किये है, पार्षद लीलाधर वर्मा व्दारा नन्दी परिसर की उन्नयन कार्य कराते हुए परिसर पर शेड निर्माण के साथ शंकर भगवान की विशाल कार्य मूर्ति स्थापित किये साथ में परिसर पर बैठक व्यवस्था के लिए तीन कुर्सी, व रेलिंग वर्क के साथ हरियाली लाने पौधरोपण कार्य किया जा रहा है।


वार्ड के पार्षद लीलाधर वर्मा जो जागरूकता का परिचय देते हुए शुरू से स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाते आ रहे है जिसके लिए वार्ड पार्षद लीलाधर वर्मा को स्वच्छता अभियान में कैप्टन क्लीन का खिताब भी पिछले कार्यकाल में मिल चुका है । वार्ड पार्षद वर्मा पिछले कार्यकाल में कुंआ की सफाई, मरही तालाब की गहरीकरण के साथ सफाई व अभी सोखा तालाब में पचरीकरण के साथ तालाब परिसर की स्वच्छता बनाये रखने चेकर टाइल्स लगवाये है जिससे तालाब की सुंदरता में बढ़ौतरी हुई है आगामी दिनों में लाइट लगाने की भी संभावना है जिसे नगर पंचायत में प्रस्तावित है ।
वार्ड पार्षद की जागरूकता को देखते हुए वार्ड के युवाओं ने स्वस्फूर्त सफाई कार्य मे सहभागिता निभाये है वैसे ही वार्ड की महिलाएं भी सफाई कार्य मे हमेशा सहयोग करते हुए गली मोहल्ला की सफाई करते हुए नियमित रूप से स्वच्छता दीदियों को कचरा निर्धारित वाहनों पर डालते आ रहे है जिसकी प्रशंसा वार्ड पार्षद लीलाधर वर्मा ने किया है ।
आगामी सावन माह में नन्दी चबूतरा पर धार्मिक रूप से पूजा पाठ होता रहेगा जिसे ध्यान में रखते हुए वार्डवासी बैठक रखकर कार्यक्रम निर्धारित कर रहे है ।
सफाई व्यवस्था में वार्ड की युवा सतीश कोसे, यशवंत ढीमर, रूपेश वर्मा, नागेश श्रीवास, धन्नू यादव, ईश्वरी यादव, आशाराम, कौशल कोसे, भूपेंद्र वर्मा, नानू यादव, सहित अन्य वार्डवासी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page