खारुन नदी कौही में बनेगा तटबंध,निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ…

ग्रामवासियों ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार!

पाटन-रानीतराई।ग्राम कौहीवासियों को नदी तट कटाव की चिंता से मुक्ति दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तटबंध निर्माण लागत 4.50 करोड़ की सौगात दी है।जिसका निर्माण कार्य का शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,रमन टिकरिहा सभापति जप,दिनेश साहू सभापति जप,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,सोहन जोशी जोन प्रभारी,मनोरमा टिकरिहा सरपंच ने पूजा अर्चना पश्चात श्रीफल तोड़कर किया।
सभी अतिथियों एवम् ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ओएसडी आशीष वर्मा का धन्यवाद एवम् आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र में सिंचाई,स्वास्थ्य,सड़क,शिक्षा सहित अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने का कार्य भूपेश सरकार कर रही है।
इस अवसर पर एसडीओ पीयूष देवांगन,इंजीनियर अरुण बघेल,धनेश्वर देवांगन उपसरपंच,हेमलाल सोनकर,कृष्णा निषाद, मूलचंद साहू,उत्तम साहू, डोमेन्द्र मारकंडे,रवि देशमुख,हरिनारायण साहू,आयुष टिकरिहा,शिवनारायण साहू,लवकुश देशमुख सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page