भोपाल। पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में तैयारी कर रही हैं। पहले ही चुनाव से पहले नेताओं के बीच दल-बदलने का दौर चल रहा है। इसी समय मध्यप्रदेश में बीजेपी को एक और तगड़ा झटका लगा है, जब विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
Former MLA Dhruv Pratap Singh joins Congress आज पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह को सदस्यता दिलाई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी मौजूद थे। बताया जाता है कि जब ध्रुव प्रताप सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था, तब उन्होंने एक वीडियो बनाकर बीजेपी पर आरोप लगाए थे। ध्रुव प्रताप सिंह का कहना था कि बीजेपी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। कई दिनों से उन्होंने पार्टी में उपेक्षा का सामना किया था।