अंडा- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी के बच्चों को हर घर आंगन में योग का प्रदर्शन और प्रायोगिक अभ्यास अपने परिजनों के साथ करने की प्रेरणा प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा व शिक्षिकाओं ने विभागीय निर्देश पर दिया। नौवमें विश्व योग दिवस को सफल बनाने की दृष्टि से बच्चों, पालकों को प्रेरित करने का प्रयास शाला परिवार द्वारा किया गया। इसमें ग्राम के छबीलाल देशमुख के पुत्र बबलू देशमुख कक्षा पांचवी ने स्थानीय शिव तलाब में जाकर सामान्य परंपरा से हटकर जल में हाथ पैर लंबा फैला कर, सांस लेने, हस्त-पद चालन किए बिना आकाश की ओर मुंह करके सरल ढंग से पानी के ऊपर बिना हरकत किए 1 मिनट तक अविचल होकर योग अभ्यास किया और अपने मन में आनंद का अनुभव किया। ग्राम सर पर ज्वाला प्रसाद देशमुख ने प्रत्यक्षदर्शी होने की दृष्टि से बताया कि छात्र बबलू देशमुख प्रतिदिन तालाब में स्नान करने जाता है । वहां प्रतिदिन जल क्रीड़ा का आनंद लेते हुए तरह-तरह के करतबबाजी तालाब में करते रहता है। विश्व योग दिवस के अवसर पर का उसने जल में योग करके अपने उत्साह का प्रदर्शन किया।इस प्रयास इसके लिए ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी केशव बंटी हरमुख, प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा, उपसरपंच सुनील मिश्रा,प्रधान पाठिका प्रीति शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल सहित स्थानीय लोगों ने बबलू देशमुख के प्रयास की सराहना की तथा आगे चलकर तैराकी को अपने जीवन कौशल के रूप में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।