स्वस्थ तन मन के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करें…अशोक साहू

आयुष हेल्थ एवम् शास. आयुर्वेद औषधालय भनसूली(के)ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

पाटन – आयुष विभाग छग शासन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशानुसार आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,शास आयुर्वेद औषधालय भंसूली के तत्वाधान में पांच दिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप पाटन,तुलसी डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच, गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,गोमती साहू पूर्व सरपंच, डा नम्रता यादव, डा टिकेश्वरी गणवीर ने सर्वप्रथम धनवंतरी देवी की पूजा अर्चना पश्चात शिविर का शुभारंभ किया गया।


मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्री साहू ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए हमारे दिनचर्या में योग को शामिल करके स्वस्थ तन मन की प्राप्ति कर सकते है।भूपेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है,हम सबकी सहभागिता से स्वस्थ व नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण हो।
सभापति दिनेश साहू ने भी करो योग रहो निरोग के संबद्ध में विचार व्यक्त करते हुए योग दिवस एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजन के लिए बधाई दी।
डा नम्रता यादव एवं विभागीय टीम ने योग दिवस की पूर्व संध्या पर जन जागरुकता रैली निकाली गई।
ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने अमृत सरोवर में भी योग शिविर का आयोजन किया।


इस अवसर पर दिनेश साहू महामंत्री,डा के के साहू,महेश साहू,यशवंत साहू, डा हेमंत साहू,डा आशीष सिंह, डा प्रकाश सिंह,योग प्रशिक्षक खिलेश्वरी निषाद,मन्ना पटेल,ओंकार देवांगन,चेतन ठाकुर,नीरा निर्मल,यशोदा देवांगन,कला साहू,राधा साहू,नंदिनी साहू,गीता साहू,प्रमिला साहू,सुनीता साहू,भारत साहू,गोविंद साहू, कृष्णा साहू, गुहलेद यादव,रामचरण साहू,सदा राम बंजारे,राधेश्याम देवांगन,नीलमणि साहू,देवनारायण साहू, रजऊ साहेब, पद्मन साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page