पाटन – इस रथ यात्रा को लेकर मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने उनसे द्वारका के दर्शन कराने की प्रार्थना की थी।
भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन की इच्छा पूर्ति के लिए उन्हें रथ में बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया था और इसके बाद से इस रथयात्रा की शुरुआत हुई थी।पाटन मे भी रथ यात्रा निकाली गयी सुबह से ही रथ यात्रा की तैयारी देखने को मिली. भगवान जगन्नाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना कर चना मूंग प्रसाद का भोगकर लगाकर रथ यात्रा प्रारम्भ की गयी. लोगो मे भी रथ यात्रा का उत्साह भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किये शाम होते होते श्रद्धांलूओ की भारी भीड़ देखी गयी |