अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पंचायत कुथरेल वार्ड क्रमांक 05 का यह मामला सामने आ रहा है जहां पर हाईटेंशन तार घर के छत को छू रहा है। जिससे निवासरत परिवार दहशत में है। इसकी जानकारी मोहल्ले वालों ने मिलकर कई बार जनप्रतिनिधियों को और बिजली विभाग अंडा को इसकी सूचना दी है। लेकिन इस ओर ना प्रशासन का और ना ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है। चुनाव में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करके चले जा रहे हैं।
मानसून आने से पहले आंधी तूफान काफी तेज चलने लगता है , जिसके कारण हाईटेंशन तार छत से टकरा रहा है, जिससे स्पार्किंग और ब्लास्ट जैसी स्थिति बन रही है, जिसे देखकर पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया है। हाईटेंशन तार इतने नजदीक से गुजरा हुआ है , कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है।
मोहल्ला के यशोदा सेन ने बताया कि अपने छत से काफी नजदीक हाईटेंशन तार झूला हुआ है, जोकि तेज हवा आने से छत में लगे लोहे के एंगल से टकरा रहा है, और 2 दिन पहले ही टकराकर ब्लास्ट हुआ था , जिसके डर से सारे लोग घर से बाहर चले गए थे।
यही स्थिति पूरे मोहल्ले में है, जिसके डर से लोग रातों में रतजगा कर रहे हैं, आपको बता दें कि कुछ साल पहले ही इसी हाईटेंशन तार से इसी मोहल्ले के एक ही परिवार के अशोक पारधी और उनके पुत्र की मृत्यु हो गई थी, दूसरे बेटे का हाथ कटा हुआ है, और उसकी मां के सर के बाल पूरे काटने पड़ गए थे। जो कि आज भी डर के साए में जी रहे हैं।
अब मोहल्ले वाले भी आवेदन दे दे कर थक चुके हैं और उनका कहना है कि शासन और प्रशासन अब किसी की मौत का इंतजार कर रहे है। तभी इस मोहल्ले में पहुंचेंगे और इस हाईटेंशन तार को यहां से हटाएंगे।
हाईटेंशन तार से कई परिवार प्रभावित है। जिसमे प्रमुख रूप से अशोक चंद्राकर, उत्तर साहू, चंद्रहास साहू, राजू पारधी, नीलमणि चंद्राकर, मुरारी पारधी, यशोदा सेन, राजकुमार साहू, लक्ष्मण ठाकुर,व अन्य ग्रामीण जन लोग।