अंडा–दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम जंजगिरी मे मुक्तिधाम शेड एवं प्रतिक्षालय की बहुप्रतिक्षित मांग पुर्ण हुआ।आबादी पारा मुक्तिधाम नाला किनारे होने के कारण बारिश के दिनों मे ग्रामीणों को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पडता था।आने जाने का रास्ता कीचड,दलदल एवं पानी से भर जाता था।जिससे आने जाने मे बहुत समस्या होती थी।ग्रामीणों की मांग पर सरपंच रेखा चतुर्वेदी ने आबादी पारा मुक्तिधाम को नाला किनारे से हटाकर साफ सुथरे जगह पर बनाने की मांग रखी थी।जिसे मान.गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने विधायक निधी से स्वीकृति दी।4.79 लाख हजार की लागत से बनने वाली मुक्तिधाम शेड एवं प्रतिक्षालय की स्वीकृति के लिए सरपंच रेखा चतुर्वेदी एवं समस्त ग्रामवासियों ने मान.ताम्रध्वज साहू जी,केबिनेट मंत्री छ.ग.साशन को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।साफ सुथरे जगह पर बनने वाली शेड एवं प्रतिक्षालय से ग्रामीणों को अब कोई समस्या नही होगी।इस अवसर पर सरपंच रेखा चतुर्वेदी एवं पंचगण कपिल देशमुख,राधेश्याम देशमुख, मंजू देशमुख, तामेश्वरी यादव,सुनीता साहु,ग्रामीण जन मे वासुदेव देशमुख,मुकेश यादव,बसंत देशमुख,एवं यशवंत देशमुख उपस्थित रहे।यह समस्त जानकारी सरपंच प्रतिनिधि अजय चतुर्वेदी ने दी है।