पाटन – विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चंद्राकर जी के नेतृत्व में लगातार पाटन विधानसभा के ग्रामों में युवक कांग्रेस के बैठक आयोजित कर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से सीधा जोड़कर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने के लिए युवाओं को जोड़ रहे हैं उसी क्रम में ग्राम खम्हरिया (कुरूदडीह) में युवा कांग्रेस के बैठक आयोजित कर पाटन में कांग्रेस एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराने का बात रखा गया एवं आगामी चुनाव के बारे में विशेष चर्चा किया गया |
इस बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चंद्राकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप निर्मल, कृष्णकांत महिलांग, अशवन यादव,अरविंद बंधेल ,चमन कोसरे , अजीत बंजारे , खिलेंद्र कुमार , पुरसोतम कुमार, दुष्यंत कुमार , दिनेश कुमार , नरेश कोसरेे , ललित यदु ,यशवंत , धुन्नु देशलहरे , प्रमोद बंजारे , गोपाल वर्मा , ललित बंजारे , नितेश यदु , पोषण , जीतू , राजकुमार , अमित ,गौतम , जितेंद्र , तोमन टंडन ,विजय यदु , मिथुन यदु , विजय यादव , बसंत यादव आदि उपस्थित थे |