जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं –

– जनदर्शन में प्राप्त हुए 180 आवेदन

दुर्ग – 19 जून 2023/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से प्राप्त आवेदनों पत्रों का अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में 180 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अवैध कब्जा, बटवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश हेतु, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन शामिल है।

जनदर्शन में ग्राम दारगांव के निवासी ने खेत में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर को आवेदन सौपते हुए बताया कि खेत में 5 बिजली खम्भे लगाए जाने के लिए बिजली विभाग द्वारा सर्वे कर लिया गया है। साथ ही खम्भा लगाने के लिए मेरे द्वारा पैसा भी जमा कर दिया गया है, किन्तु अभी तक खेत में बिजली खम्भे की सुविधा नही दी गई है। जिसके कारण मेरे खेेत में बोर होने के बाद भी बिजली कनेक्शन के अभाव में खेती किसानी करने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने बिजली कनेक्शन की असुविधा को देखते हुए बिजली विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में पहुंचे किसानों ने बताया कि हथखोज में 4-5 औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कम्पनी है, वेस्ट केमिकल को नाले में बहाया जाता है। यह नाला अकलोर, जरवाय, सुरडुंग एवं नदौरी गांवों से गुजरती है। इस नाले के पानी को मवेशी पीकर अस्वस्थ होते जा रहे है। साथ ही इस वेस्ट केमिकल का रिसाव आस-पास के गांव के नदी, तालाबों एवं पीने के पानी में होने से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही केमिकल की दुर्गंध से लोगों को श्वास संबंधित बीमारी भी हो रही है और खेतों में भी इस केमिकल का प्रभाव पड़ रहा है, जिससे हम किसानों को खेती-किसानी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ग्राम अरसनारा निवासी ने आवेदन सौपते हुए बताया कि बरसात के मौसम में गांव के मैदान का पानी मेरे घर में आकर भर जाता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी निकलने का कोई रास्ता नही होेने के कारण बरसात में कभी भी मकान गिरने की संभावना है। सड़क में छोटी पाईप लाईन लगी है, लेकिन पूरा पानी खींच नही पाता है। आवेदन में उन्होंने बड़ी पाईप लगाते हुए आवासीय मकान को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निवेदन किया। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शासकीय पोस्ट मेट्रिकोत्तर आदिवासी बालक छात्रावासियों ने आवेदन सौपते हुए कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि छात्रावास परिसर के खेल मैदान को अतिक्रमण कर वहां अन्य भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे हम छात्रावासी बच्चों को खेलने के लिए उपयुक्त स्थान नही मिल पा रहा है, जिससे हम लोग खेल से वंचित होते जा रहे हैं। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भिलाई निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान भूतल में आबंटित किए जाने एवं शांतिनगर निवासी ने नल कनेक्शन के लिए कलेक्टर को आवेदन सौपा। आर्य नगर कोहका के निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में सड़क एवं नाली के ऊपर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने के कारण पानी का निकासी बंद हो गया है, जिससे कारण मोहल्लेवासियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी मोहल्लेवासियों ने अवैध कब्जा को हटवाने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौपा। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page