रायपुर – भाजयुमो के मुख्यमंत्री निवास के घेराव के बाद, पुलिस ने सीएम हाउस को किलेबंद कर दिया है। इसके कारण, राज्य मुख्यमंत्री के आवास के सभी रास्ते और शहर के कई मार्गों पर आज यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
इस प्रकार, पुलिस ने आंदोलनकारियों को सीएम हाउस तक पहुंचने से रोकने के लिए कई रास्ते बंद कर दिए हैं। रायपुर पुलिस के द्वारा जारी बयान के अनुसार, भाजयुमो की सप्रे शाला के सामने सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद, एक रैली के रूप में सीएम हाउस का घेराव करने की योजना बनाई गई है। इस दौरान, पार्किंग स्थान, डायवर्सन और प्रतिबंधित मार्गों के लिए यातायात व्यवस्था निम्नलिखित रहेगी। प्रदर्शन स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग का इंतजाम होगा।
– दुर्ग भिलाई बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक:- टाटीबंध चौक से चांदनी चौक जाने के लिए कुशालपुर और भाटा गांव चौक के मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाशपुरी ढाल पार्किंग और आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थान में अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं।
– कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक:- टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड जाने के लिए हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थान में अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं।
– जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक:- पचपेड़ी नाका चौक से जाकर पुजारी पार्क पार्किंग, दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थान में अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं।
– बलौदा बाजार की ओर से आने वाले:- विधानसभा चौक से जाकर पंडरी बस स्टैंड, शास्त्री चौक, महिला थाना चौक, कालीबाड़ी चौक को आगे बढ़ते हुए दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं।
इन रास्तों पर यातयात पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित
– महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक।
– केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।
– इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।
– सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।
– सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
– बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।