पाटन– भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान ,सयुंक्त मोर्चा ,लाभार्थी सम्मेलन का अयोजन नगर के अटारी स्थित सभागार मे अयोजीत किया गया जिसमे हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए प्रमुख वक्ता के रूप मे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय रहे,दुर्ग लोक सभा के सांसद विजय बघेल, मंडल प्रभारी सच्चिदानंद उपासने , किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती रमशीला साहू , दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, राजीव अग्रवाल जिला प्रभारी, भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ,
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवया कलिहारी,मंडल अध्यक्ष खेम लाल साहू, लोक मणि चंद्राकर,लालेश्वर साहू, राजू निषाद ,जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, देवेंद चंदेल ,दिलीप साहू, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, विनायक ताम्रकार के अलवा अन्य नेता उपस्थित रहे दुर्ग लोक सभा के बिशेष जन सम्पर्क प्रभारी प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी वर्गो को ठगने का काम करती है 2018 मे भी झूठे वायदे कर सरकार बना ली है जो जनता को किये वायदे को पुरा नही कर पाई है , नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी की पहचान नही बना पाई कांग्रेस सरकार के गलत नीतियों के कारण हमारा शांत छत्तीसगढ़ हत्या,लूट,बलत्कार,ठगी की पहचान बन गई है
श्री पाण्डेय ने मोदी सरकार के उपलबधि गिनाते हुए कहा कि 2014 के पहले देश मे घोटालो की सरकार एवं भ्र्ष्टाचार मे डूबी सरकार थी ,आतंकवादी के हमलों का खतरा बना रहता था ,,जो काम कभी कल्पना नही कर सकते थे. वह कार्य मोदी के सरकार मे हुआ है श्री पाण्डेय ने कहा कि देश के सभी वर्ग को केंद्र सरकार लाभ मिला. है 9 साल मे स्वक्षता मे बदलावा आया है श्री मोदी ने आम गरीब के पेट की चिंता की गई गरीब के आवस की चिंता की गई आयुष्मान कार्ड के जरिये स्वास्थ्य की चिंता की गई प्रधान मंत्री आवास के लिए मोदी ने पैसा भेजा लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार गरीबो के पैसे का उपयोग नही कर पाई भारत के प्रधान मंत्री का दुनिया मे गैरव सम्मान बढ़ा है मुख्यमंत्री के जिले मे अराजकता फैली हुई है हत्या,लूट,बलत्कार के संख्या बढ़ी है ऐसे कका है जिसने सब को ठगा है टी एस सिंह देव को सबसे पहले ठगा है सिंह देव को ,,सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश कि कांग्रेस कि सरकार केंद्र की योजनाओं का अपना बता कर वाहवाही लूट रहे है श्री बघेल ने कहा कि पाटन के कार्यकर्ता अपनी कमर कस चुके है , कार्यकर्ता संकल्पित है पाटन के विधायक को हराने के लिए सांसद विजय बघेल् ने कहा पाटन की जनता अब बदलाव ही करेगी, विजय बघेल ने कार्यकर्ताओ से कहा कि केंद्र की योजनाओं एवं प्रदेश सरकार कि उयलब्धि को जन जन तक पहुंचाना है उन्होने कहा कि भूपेश् बघेल के गलत नीतियों को उजागर करने गांव गांव मे किसान चौपाल लगाएगी श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का इतिहास इस बार पाटन से रचा जाएगा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि किसानो के धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार पैसा उयलब्ध कराती है पर भूपेश कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है मंच संचालन मध्य मंडल अध्यक्ष खेम लाल साहू आभार प्रदर्शन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोक मणि चंद्राकर ने किया
इस अवसर पर पोसु राम निर्मलकर,शरद बघेल,खैमराज यदु,खिलावन वर्मा. संजय बघेल, ,गोकुल वर्मा,शीतल साहू, चन्द्रिका साहू, निशा सोनी, उत्तरा सोनवानी, राजेश चंद्राकर, कैलाश यादव, जनक देवांगन, युवा मोर्चा अध्यक्ष मध्य मंडल कुणाल शर्मा के अलवा सकड़ो कर्यकर्ता उपस्थित है