कांकेर । भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में, कांकेर जिले के कोर कमेटी के सदस्यों ने जिले में चल रहे पार्टी कार्यकाल की समीक्षा की। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।
चर्चा हुई आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर। विक्रम उसेण्डी, कोर कमेटी के सदस्य, बताया कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आमसभा आगामी एक जुलाई को होनी है और उसकी तैयारी के लिए चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, गरीब, किसान, मजदूर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लायी है और भाजपा द्वारा इन योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने और उनके लाभार्थियों से मिलने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
बैठक में सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन की चर्चा की गई। उसेण्डी ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर करने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने बैठक में जिले में चल रहे भाजपा संगठन के कार्यों की जानकारी दी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी दिनों में सड़क पर आंदोलन करने की बात कही। बैठक के बाद, कमेटी के सदस्यों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की कांकेर में होने वाली आमसभा के स्थान का चयन किया और शहर के नरहरदेव मैदान, मिनी स्टेडियम और मेलाभाठा स्थल का जायजा लिया गया।
इस बैठक में लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर सिंह राठौर, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा जिला सह संगठन प्रभारी दीपक साहू, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, जिला महामंत्रीद्वय बृजेश चौहान और दिलीप जायसवाल उपस्थित थे।