अंडा। करोना वाइरस संक्रमण संकट काल के दौरान बच्चों की शिक्षा में आई रुकावट में आवश्यक सुधार लाने तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश के क्षणों का सदुपयोग करने की दृष्टि से विभागीय निर्देश पर प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा के संयोजन व मार्गदर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक समर कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । इसके सहभागी विद्यार्थियों ने अपनी मौलिक अभिव्यक्ति, रचनाधर्मिता और सृजनशीलता को बढ़ाने में सक्रियता दिखाई।
कैंप के दरमियान प्रथम सत्र में विषयवार अकादमिक, शैक्षिक क्रिया कलाप कराया गया। इसके अंतर्गत विराम चिन्हों की पहचान, व्याकरणिक कोटियां पर काम करने, मौलिक कहानियां, पत्र लेखन, स्थानीय लोक साहित्य के अंतर्गत लोक कथाओं का संकलन, लोक गीतों का संकलन, जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कारों के महत्व को अपने बुजुर्गों से सुनकर उसके सांस्कृतिक महत्व को समझना तथा दूसरे सत्र में स्थानीय हस्तकला, कबाड़ से जुगाड़ की सामग्री एकत्रित कर सौंदर्य को जगाने वाली कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण लगातार दिया गया। आठवें और अंतिम सप्ताह के दौरान बच्चों को पाठ्य पुस्तकों की जिल्दसाजी करने, पुराने अखबारों से हैंगिंग शो पीस बनाने तथा प्रोजेक्ट कार्य करने का प्रायोगिक और सैद्धांतिक अभ्यास कराया गया। इसमें कुमारी वैशाली, गणेश्वरी, संगीता, साक्षी, विभीषिका, पूजा, करुणा, खुशी,थनिसा,नेहा,वंदना, अंजलि, चांदनी, तेजस्वी,श्रेयश,खिलेश, गुलशन आदि ने सक्रियता से भाग लिया ।इस तरह के समर कैंप के आयोजन के लिए शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी केशव बंटी हरमुख, समाजसेवी बालाराम साहू, गौकरण टंडन, डॉ के.एल देशमुख,सेवक राम यादव, एक्टिव मदर सरस्वती देशलहरे,सुनीता साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, राज्य परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा एम सुधीश, राज्य साक्षरता परियोजना कार्यालय वित्त प्रबंधक दिनेश टाक आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।