दुर्ग जिला के ग्राम पिपरछेडी, नगपुरा, कोटनी शिवनाथ नदी में चल रहे सभी अवैध रेत उत्खनन की शिकायत एवं प्रसासनिक कार्यवाही करने की मांग…|

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में विगत एक माह से दुर्ग जिला कार्यालय से महज 10 कि.मी. कि दूरी में स्थित ग्राम कोटनी, पिपरछेडी, नगपुरा में धलल्ले से शिवनाथ नदी के सिना को चिरकर रेत का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है परिवहन के नाम से बीच नदी में दिन रात अनगिनत लगभग चार से पांच चैन माउंटेन मशीन कोकलेन एवं जेसीबी व हाईवा के द्वारा रेत निकालकर धडल्ले से बेचा जा रहा है। जिसमें खनिज विभाग के अधिकारी के मिली भगत से अवैध रेत उतखनन कि चर्चा दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र एवं आस पास के इलाको में चर्चा जोरो पर है क्योकि उच्च जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के संरक्षण के बिना इतना बडा मशीन द्वारा रेत अवैध उतखनन एवं परिवहन कर पाना संभव नही है। उक्त जगहो पर रेत कि सतह से मशीन द्वारा दस फीट गहराई से रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा है जिससे जन मानस वह जान माल की खतरे कि आषंका हमेशा बनी रहेगी। यह कि रेत उत्खनन एवं परिवहन का कार्य रात्री 7 बजे से सुबह 6 बजे तक हजारों हाईवा रेत परिवहन किया जाता है।

ग्राम नगपुरा सेवती में कई सौ हाईवा रेत परिवहन कर डंप कर रखा हुआ है जो बिना रायल्टी के रखा हुआ है उसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जा रही है

अवैध रेत उत्खनन कि चर्चा पूरे जिले में है उसमें अभी तक कार्यवाही न करना और जिला प्रसासन एवं खनिज विभाग का मुख दर्शक बनना ये बताता है कि रेत माफियाओ के सामने विभाग घुटना टेक चुका है। शिवनाथ नदी दुर्ग जिला के जीवन दायनी नदी है और इतने बड़े रूप में दिन और रात रेत खनन से पानी का जल स्तर स्वभाविक है जिसका खामयाजा आस पास के किसान एवं ग्रामीण ही उठायेंगे।

उक्त रेत उत्खनन तीन दिवस के भीतर नही रूका जिम्मेदारी के उपर कार्यवाही नही रूकी तो ग्रामीण जनो द्वारा कार्यालय कलेक्टर के घेराव का आन्दोलन किया जायेगा। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि शीवनाथ नदी में दिन रात हो रहे मशीन द्वारा रेत उत्खनन को बंद करवाये इसमें सामिल सरपंच एवं अधिकारी के उपर त्वरित कार्यवाही करे अन्यथा ग्रामीण जन एवं भाजपा अंजोरा मंडल की ओर से कार्यालय कलेक्टर का घेराव एवं आन्दोलन किया जायगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रसासन की होगी। ग्रामीणों व्दारा यहा दिये गये शिकायत की पत्र विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,सुश्री सरोज पांडे राज्य सभा सांसद दुर्ग,श्रीमती रमशीला साहू पूर्व मंत्री छ.ग. शासन , शिकायत कर्ता सुकदेव देवांगन भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व सरपंच नगपुरा मान, गोपी सिन्हा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने दोसियों के ऊपर उच्च कार्यवाई करने की शासन से मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page