ठगबाज के बातों में आकर असिस्टेंट प्रोफेसर ठगी का बना शिकार गवांए 3.54 लाख रूपये

Raigarh Crime News: ठगबाज के बातों में आकर असिस्टेंट प्रोफेसर ठगी का बना शिकार गवांए 3.54 लाख रूपये

रायगढ़।

नए-नए हथकंडों से ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के पढ़े-लिखे लोगों को ठग रहे हैं। ठगों के चक्कर में अब डॉक्टर, वकील, पुलिसकर्मी और कॉलेज के प्रोफेसर भी उनकी शिकार बन रहे हैं।

इसी तरह के एक मामले में, शासकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर को एक अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर 3 लाख 54 हजार रुपये ठग लिए। उनके मोबाइल नंबर पर दो अलग-अलग फोन नंबर से कॉल आया था जिसमें उन्हें बताया गया कि उनका क्रेडिट कार्ड बेवजह पैसा काट रहा है और उसे ब्लॉक कर देना चाहिए। उस अज्ञात व्यक्ति ने उनसे नाम, पता, आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड नंबर जानने के बाद उन्हें ओटीपी पूछा और फिर उनके नाम से यूनियन बैंक से 3,54,000 रुपये का लोन दर्शाकर पैसा निकलवा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page