विश्व वंदनीय सद्गुरु कबीर साहब का प्रगट उत्सव पर्व का आयोजन अहिवारा आश्रम में किया गया इस अवसर पर धर्म नगर दामाखेड़ा से महंत राजू साहेब जी का आगमन हुआ एवं डिब्रूगढ़ आसाम से अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शंकर साहू जी का आगमन हुआ जिसका कबीर पंथी समाज एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री महंत लीलाधर दास एवं महासचिव श्री राजेन्द्र साहू जी ने स्वागत किया।
आसाम से पधारे हुए अतिथि का स्वागत अभिनन्दन करने के लिए नगर पालिका परिषद अहिवारा के माननीय अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार जी, पार्षद श्री अनुज साहू पार्षद श्री भगवान सिंह, पार्षद श्री अरूण बंजारे पार्षद श्री हेमन्त साहू, पूर्व विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाड, सांसद प्रतिनिधि कुशल साहू,रंगकर्मी महेश वर्मा,सुकृत साहू संगठन सचिव प्रदेश साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ,कुंदन साहेब अध्यक्ष कबीर पंथी समाज अहिवारा, मोहन साहेब, हरिनारायण, नुमान,दानी,आमिन माता महिला मंडल अहिवारा के देवकी, सेवती,प्रिती, पिंगला,डेरहीन आदि ने आसाम से पधारे हुए संत का स्वागत अभिनन्दन किया इस अवसर पर श्री शंकर साहू ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश आकर अपनी संस्कृति कला और पूर्वजों को याद कर भाव विभोर हो गया अपनों को पाकर श्री शंकर साहू जी ने गदगद मन से आसाम राज्य आने का आमंत्रण भी दिया। शंकर साहू जी ने अपने साथ आसामी गमछा लेकर आये थे जिसे स्थानीय अतिथियों को भेंट किया। कबीर पंथी समाज अहिवारा आश्रम के द्वारा श्री शंकर साहू जी को वंश गुरुओं का फोटो धोती भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया गया।