महिलावो के विश्वास के साथ खेलने वाले कांग्रेसी मुख्यमंत्री का सत्ता से बाहर होना तय – दिव्या साहू
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी किये जाने की मांग और 2000 हजार करोड़ के शराब घोटाला में संलिप्त कांग्रेसियो पर कार्यवाही को लेकर आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (उत्तर, मध्य, दक्षिण) संयुक्त मण्डल विधान सभा क्षेत्र पाटन के द्वारा जनपद पंचायत पाटन के पास चक्काजाम किया गया। चक्काजाम के बाद राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी पाटन को ज्ञापन सौपा गया l महिला मोर्चा ने द्वारा सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस पार्टी ने सत्ता मे आने से पहले अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा करके प्रदेश की महिलाओ का विश्वास अर्जित कर सत्तासीन हुई थी ।
पूरे साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी किए गए वादे को पूरा करने में असफल है। कांग्रेस ने महिलाओ के विश्वास को छलने का काम किया है। आपको विदित हो कि शराबबंदी की घोषणा के विपरीत प्रदेश में शराब की नदियां बह रही है। बच्चे बुजुर्ग में नशे की लत दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण महिलाओं पर होने वाले अत्याचार बढ़ रहे है। पूर्ण शराब बंदी के बजाय दो हजार करोड़ का शराब घोटाला कर अवैध कमाई में इजाफा कर रही है।
जैसे कि समाचार पत्रो में प्रकाशित हुआ है। कांग्रेस की शासन ने शराब को अवैध रूप से व्यापार बनाकर काली कमाई का जरिया बना लिया है। अतः महामहिम से विनम्र निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य मे जल्द से जल्द पूर्ण शराबबंदी हो और शराब घोटाला करने वालो पर सक्त से सक्त कार्यवाही हो। इसी आशा और विश्वास के साथ निवेदन पत्र भाजपा महिला मोर्चा संयुक्त मण्डल पाटन के द्वारा महामहिम राज्यपाल को सादर प्रेषित है ।
कार्यक्रम को मुख्यरूप से संजय बघेल भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसलिए शराब बंदी नही किया क्योकि उन्हें योजनाबद्ध तरीके से 2000 हजार करोड़ का घोटाला करने का प्लान सत्तासीन होते ही कर लिया था l परिणामस्वरूप कांग्रेस घोटाले की सरकार बनकर रह गयी l जिलाध्यक्ष दिव्या साहू ने कहा कि गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी की वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस ने महिलावो के साथ विश्वासघात किया है l जो विश्वासघात किया उसका परिणाम आने वाले चुनाव में भुगतने के तैयार रहे l प्रदेशभर की महिला अपने अपमान का बदला लेने के लिए तैयार खड़ी है l सभा को स्वाति साहू जिला प्रभारी, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, गायत्री साहू, मनीषा देशलहरे, मंजू लता अंगारे, शैलेन्द्री मंडावी, चन्द्रिका साहू ने भी सम्बोधित किया l कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर साहू और आभार प्रदर्शन लोकमनी चन्द्राकर ने किया l इस मौके पर प्रमुख रूप से
जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या साहू, महामंत्री जयश्री राजपूत, हर्षा चंद्राकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य, स्वाति साहू जिला प्रभारी, रूपेश्वरी साहू, ममता देवांगन, गायत्री साहू अध्यक्ष उत्तर मंडल, शैलेन्द्री मंडावी अध्यक्ष दक्षिण, प्रभारी गन श्रीमति मंजुलता अंगारे मध्य, मनीषा देशलहरे उत्तर, चन्द्रिका साहू,लक्ष्मी देवांगन, रेवती सोनकर, ज्योति यादव, खेमिन साहू,संगीता ठाकुर, किरण सोनवानी, शैल साहू,रेखा, ललिता साहू,संध्या साहू,ममता चंद्राकर,श्यामकुँवर यादव,पुन्नि यादव, दीपिका पटेल,उमा शर्मा, सुनीता पाटकर, रमौतिन साहू, कैलाशी यदु, कंचन साहू, दशमत गाडेपाल, तारेश्वरी साहू, हेमलता साहू, सीता देवांगन, खेमलता पटेल, सरस्वती साहू, किरण गोस्वामी, जोधकुँवर साहू, अनुसुईया पटेल, रोहणी पटेल, जमुना पटेल, करुणा साहू, अमिता बंजारे,सीमा वर्मा, देवांतिन बाई, उत्तरा ठाकुर, बैसाखीन ठाकुर, रुखमणि, द्रोपती ठाकुर, सरिता ठाकुर, लता, प्रभा यादव, गिरिजा वर्मा,डोमेश्वरी, लीलाबाई, दिलेश्वरी साहू, केशर ठाकुर,ललिता वर्मा, विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, देवेंद्र चंदेल प्रभारी मध्य मंडल, रोहित साहू प्रभारी दक्षिण मंडल, संजय बघेल वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, पोसूराम निर्मलकर , दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, लोकमनी अध्यक्ष उत्तर मंडल, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल,राजेश चंद्राकर, हरप्रसाद आडिल, रूपसिंह सिन्हा, महामंत्री हरिशंकर साहू, कैलाश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष गन नारद साहू, कुणाल शर्मा,मोहन साहू, डेहर लाल साहू, शीतल साहू, जयप्रकाश साहू, रामावतार साहू, रवि सिन्हा, दिनेश साहू, गंगादीन साहू, रामकृष्ण निर्मल, लक्ष्मण साहू, रमेश देवांगन, डा सुरेश साहू, पारखत साहू, टीकाराम देवांगन, देवचरण कौशल, दिलीप सिन्हा, देवानंद निषाद, भागवत सिन्हा, सुरेंद्र वर्मा, दामोदर चक्रधारी, ईश्वर यादव, टेसराम साहू, कमलेश साहू, योगेश्वर साहू,कमल साहू, पुराणिक साहू, सुरेंद्र साहू, शरद वर्मा, सागर सोनी, बलवंत वर्मा, टिकेंद्र यादव, मनहरण साहू,रामकुमार साहू, धर्मेंद्र सोनकर, शिवा साहू, राहुल साहू,मनीष कोशले, कुमार साहू, नारायण पटेल,वेदप्रकाश वर्मा, जयंत कश्यप, शुभम शर्मा, भास्कर साहू, ओमप्रकाश साहू, मुकुंद विश्वकर्मा, राजकुमार ठाकुर, राजेश चौहान, हितेश साहू, इंदरू ठाकुर, दुष्यंत वर्मा ,नेमलाल,दुखित सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।