अंडा — दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरदा में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी स्पर्धा का आयोजन न्यू शिवाजी क्रीड़ा मंडल द्वारा संपन्न हुआ। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेश के 50 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें लगभग 600 खिलाड़ी सम्मिलित हुए कबड्डी के जूनियर खिलाड़ी स्पर्धा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में टिकेश्वारी लाल देशमुख जनपद पंचायत दुर्ग के सभापति एवं पूर्व जिला कबड्डी संघ के लंबे समय से संयोजक रहे उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि इस अवसर पर खिलाड़ियों को कबड्डी स्पर्धा ही नहीं बल्कि सद्भावना का खेल है
जहां हम अपने पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपसी भाई चारा अपनी प्रतिभा को निखारने एवं शारीरिक तथा मानसिक रूप से अपने आप को तैयार करने का एक बेहतर अवसर होता है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच भरदा पोषण ठाकुर ने भी खिलाड़ियों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया स्पर्धा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी स्पर्धा मे जांजगीर चांपा जिले को सम्मानित किया गया उसी तरह द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के ही शक्ति जिला के टीम सम्मानित किए गए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में दुर्ग जिला से ग्राम भेडसर एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले अंजोरा खपरी दुर्ग जिला को सम्मानित किया गया साथ ही साथ स्पर्धा में बेस्ट रेडर बेस्ट कैचर ऑल-राउंडर सहित अन्य खिलाड़ियों को भी यहां पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से दुर्ग जिला कबड्डी संघ के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश भारदिया युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शुभम देशमुख राजेश यादव चुनेश्वर देशमुख सहित निर्णायक सुमेंद्र निषाद गिरधर यादव सोन सिंह यादवअशोक देशमुख, राजेंद्र देशमुख, सोनमती ठाकुर, लता देशमुख, चंद्रिका देशमुख, दिलेश्वरी देशमुख, सुनीता भारदिय, भोमराज भारदिय सहित क्लब एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण सैकड़ों लोगों उपस्थित थे ।