जांजगीर – चोरी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 नाबालिगों के कब्जे से बड़ी तादात में सोने चांदी के जेवर बरामद किया है। चारों नाबालिगों को पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया है पुलिस के अनुसार जांजगीर निवासी रामनारायण कहरा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भीमापार के पास स्थित उनका किराना दुकान है। उक्त दुकान को मेरे पिता चलाते हैं। जून की रात करीबन 9 बजे उसके माता पिता दोनों दुकान एवं पर में ताला लगाकर नए घर में सोने गए थे। सभी खाना खाकर रात्रि करीब 10.30 बजे सो गए। 2 जून की सुबह दुकान खोलने के लिए सुबह करीबन 5.30 बजे पुराना घर गए दुकान का लगा हुआ ताला को खोलकर ये दोनों घर अंदर गए। करीब 9.30 बजे उसकी मां मंगली बाई कहरा एलआईसी का पैसा पटाने के लिए घर के दुसरे कमरे में रखे अलमारी को खोली तो देखी कि अलमारी का लाकर खुला था। उसमें रखे सोने का जोड़ी झुमका 4 नग फुल्ली 12 नग पीपल पत्ती 1 नग ओम लकेट, 3 नग वाली चांदी का पायल 2 जोड़ी मांयामोती एक सेट, बीलिया 6 जोड़ी नगद रकम 12000 रुपए कुल जुमला भीमा तालाब के पास दीवार फांदकर की थी चोरी
नाबालिग निकले चोर भेजा बाल संप्रेक्षण गृह |