पाटन– ग्राम चूलगहन में कबीर जयंती महोत्सव का आयोजन परिक्षेत्र मानिकपुरी पनिका समाज के तत्वाधान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप,विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,नीरा पुलस्य साहू सरपंच, भोज रघुवंशी,यादव सेन सेक्टर प्रभारी,रामदास मानिकपुरी अध्यक्ष तहसील मानिकपुरी पनिका समाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम समाज के महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली,तदपश्चात संत कबीर दास जी की पूजा अर्चना कर चौका आरती कर सामूहिक भोज ग्रहण किए।
मुख्य अतिथि श्री साहू ने कबीर प्राकट्य दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए कबीर दास जी भक्ति काल के प्रमुख कवि थे वे सिर्फ एक संत ही नहीं बल्कि महान विचारक,समाज सुधारक भी थे।सामाजिक भवन की लगभग 20 लाख की स्वीकृति सीएम भूपेश बघेल जी ने मानिकपुरी पनिका समाज के परिक्षेत्रीय भवन के लिए दिए है।
सभापति रमन टिकरिहा ने कबीर दोहे का वाचन करते हुए कबीर दास जी का जन्म हिंदू परिवार में और परवरिश मुस्लिम परिवार में हुआ। परंतु इन दोनों धर्मों में होने वाले ढोंग का पुरजोर विरोध करते थे।
महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने कहा कि संत कबीर दास एक योद्धा से कम नहीं थे,जिसने समाज के ठेकेदारों से कई यातनाएं सही लेकिन अपने विचारों से अडिग नहीं हुए।उनका सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है।
सामाजिक भवन की स्वीकृति के लिए सीएम भूपेश बघेल जी एवं समस्त अतिथियों का आभार भगत दास मानिकपुरी ने किया।
इस अवसर पर रूप दास मानिकपुरी,महंत केशव दास,हिम्मत दास,अशोक दास,शांति पंच,गिरधर दास,रोहित बधेल,भगत दास,रोहित दास,नोहर दास,नंदू दास,मंगलू दास,परदेशी दास,भानु दास,नोहर दास,प्रताप निर्मल,अशोक कुलदीप,पुरेंद्र रघुवंशी,गणेश साहू,द्वारिका यादव,किशोर,सौरभ राज सहित सामाजिक पदाधिकारी एवम् ग्रामीणजन उपस्थित थे।