भिलाई पाटन- अमलेश्वर थाना क्षेत्र सूने मकानों में घटित नकबजनी के 06 मामलों के आरोपियों को दुर्ग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।स्कूटी से घूम-घूम कर रेकी करते हुए सूने मकानों में घटना को अंजाम देते थे।टीम को सीसीटीवी फूटेज का पीछा करने पर आरोपी के ठिकानों के पास पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई । चोरी की गई सोने एवं चांदी के जेवरात एक नग लैपटाप जुमला कीमती तकरीबन 11 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी व लोहे का राड बरामद किया गया हैै। दो आरोपी सहित एक चोरी का आभूषण खपाने वाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैै। दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से फूटेज प्राप्त किया गया, प्राप्त फूटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन के दौरान एक संदेहीं घटना स्थल के आस-पास दिखायी दिया जो घटना के उपरांत एक्टीवा स्कूटी में घटना स्थल से पचपेड़ी नाका होते हुये माना रायपुर की ओर जाते दिखाई दिया। जिसका लगातार सीसीटीव्ही फूटेज के माध्यम से पीछा करने पर सदाणी दरबार धमतरी रोड तक दिखाई दिया। आसपास के स्थानीय लोगों सीसीटीवी फूटेज दिखा कर पतासाजी किया गया। जिससे संदेही की पहचान सुरेन्द्र विश्वकर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोरियाकला के रूप में सुनिश्चित हुयी।जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहा। किंतु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ सोनू बताया। जो अपने साथी जितेन्द्र विश्वकर्मा के साथ मिलकर वुल-लैण्ड कालोनी में विगत तीन माह से सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना एवं चोरी की मशरूका लक्ष्मी नगर रायपुर निवासी शिवशंकर राय को बेचना बताया
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से सउनि चंद्रशेखर सोनी पूर्ण बहादुर प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी चंद्रशेखर बंजीर आरक्षक पंकज चतुर्वेदी मेघराज चेलक राजकुमार चंद्रा उपेन्द्र यादव चित्रसेन अमित दूबे विक्रांत कुमार रिंकू सोनी भावेश पटेल थाना अमलेश्वर से उनि विजय मिश्रा सउनि गणेश साहू प्र आर सतीश कश्यप सुनील वर्मा लक्ष्मी वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।