वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल नंद घर परियोजना के अंतर्गत नंद घर अखरा- 02 और जामगांव एम. 1 दुर्ग मे 29 से 01 जून को लर्न,प्ले,ग्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेसमे वर्कशाप इंडिया और जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में 101 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 97 सहायिका का 4 दिवसीय का दूसरा चरण पूरा हुआ। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 महिला सुपरवाइजर,सीडीपीओ एवम 50 आंगनवाड़ी वर्कर जो नंदघर में कार्य कर रही है,दूसरे चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ उनके प्रत्येक केंद्र में बच्चो को सीखने के 5 अलग तरह के संसाधन वितरण करवाया गया है।
इस 4 दिवसीय प्रशीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है की सभी प्रतिभागियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व की अच्छी समझ बनें और साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा की महत्व,उम्र आधारित विकास से जुड़ी एहम मुद्दों पर अच्छी समझ बनें और साथ ही बच्चो के उम्र के आधार पे सीखने पर भी चर्चा किया गया । इनके इलावा उन्हे इस प्रोजेक्ट से जुड़े संसाधन के प्रयोग को भी समझाया गया।
यह लर्न, प्ले, ग्रो प्रोजेक्ट नंदघर(आंगनवाड़ी केन्द्र) मे लागू कराया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंदृ के बच्चों के विकास को
पूर्व प्राथमिक शिक्षा द्वारा सुनिश्चित करना और आंगनवाड़ी वर्कर की पूर्व प्राथमिक शिक्षा और बच्चों के विकास से जुड़ी एहम मुद्दों पर अच्छी समझ बनें ।
अखरा नंदघर में सेसमे वर्कशॉप से सुलेखा एवम मयंक द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षण से जुड़े सभी आंगनवाड़ी वर्कर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चो के विकास में आपकी समझ बढ़ाने में मदद करेंगी सभी इस प्रोग्राम के द्वारा बच्चो के अंदर सीखने और जानने के जिज्ञासा को बढ़ाना जिससे की बच्चो की रुचि बढ़े और भी चीजों को जानने और सीखने में। साथ ही दुर्ग टीम से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर नीतीश,मालेश्वर,संध्या ,रीना वर्मा ,रितिका ,रेखा,पूनम,प्रियंका, घनश्याम,दीपक,ऋषभ,मनोज इस ट्रेनिंग में शामिल रहे