धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम रुद्री के सिंचाई कालोनी में निवासरत एक होमगार्ड ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वर्तमान में पुलिस विवेचना के तहत जांच कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बोरसी मगरलोड में निवासरत वासुदेव सिन्हा, प्रेमलाल सिन्हा के पुत्र (31) हैं। उनका आवास सिंचाई कॉलोनी, गंगरेल क्वाटर नंबर A/5 में है। उनकी ड्यूटी कलेक्टर बंगले में थी। उनके घर में पत्नी काजल और दो पुत्रियाँ हैं, जिनमें से एक लगभग पांच वर्ष की है और दूसरी लगभग ढाई वर्ष की है।
बीती रात में पत्नी अपने बच्चों के साथ बाहर चबूतरे पर पड़ोसी महिलाओं के साथ बैठी थी। रात के दस बजे, उन्होंने कमरे में लगे पंखे में कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बाद, जब घर के लोग अंदर पहुंचे, तब वे अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। तत्पश्चात, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रुद्री थाने में दी।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर वार्डवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। रुद्री थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची है और शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वर्तमान में घटना की विवेचना और जांच कार्रवाई की जा रही है।