पूरे प्रदेश में, रायपुर सहित, कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के साथ ही पॉजिटिविटी दर भी 1 फीसदी से कम हो गई है। सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद पूरे प्रदेश में केवल 13 और रायपुर में 3 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 0.76 हो गई है। पिछले दो दिनों से पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से कम ही दर्ज की जा रही है।
नए केस कम मिलने के कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी हो रही है। सोमवार को पूरे प्रदेश में केवल 106 एक्टिव मरीज रह गए हैं।
इस बीच 12 जिले ऐसे हैं, जिनमें एक भी मरीज नहीं हैं। यानी ये जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बाकी जिलों में भी काफी कम मरीज रह गए हैं। सबसे ज्यादा 22 मरीज दुर्ग में हैं। बलौदाबाजार में 20 मरीजों की इलाज चल रही है। अन्य जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या एकाई अंकों में है।