रायपुर। रायपुर समाचार: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, राजधानी रायपुर में विद्यार्थियों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। आधारभूत जानकारी के अनुसार, ठेकेदार के गुर्गों ने विद्यार्थियों को आम चोरी के शक में जमकर पीटा। हास्टल में छात्रों से मारपीट की गई और इस मामले को प्रबंधन ने रफा-दफा कर दिया है। ठेकेदार ने छात्रों से माफी भी मांगी है। इस घटना से कृषि विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी इस मारपीट का साक्ष्य देने के लिए सामने आया है।
दरअसल, एक व्यक्ति नामक राकेश सोनकर को कृषि विश्वविद्यालय का ठेका प्रदान किया गया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने से स्पष्ट हो रहा है कि पहले उसने अपनी बाइक में सवार होकर कुछ लोगों को अंदर आने दिखाया। फिर एक व्यक्ति, जिसके हाथ में डंडा था, अंदर आते हुए दिखाई दे रहा है। एक छात्र ने अपनी बाइक रोकी और इस व्यक्ति द्वारा उस छात्र की मारपीट होते हुए दिखाई दी। इस घटना के बाद, पीड़ित छात्रों ने कुलपति कक्ष को घेरा और एक जांच कमेटी गठित की गई। इसके बाद ठेकेदार ने छात्रों से माफी मांगी है। बताया जा रहा है कि मामले को आंतरिक रूप से सुलझा लिया गया है। हालांकि, पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।