मोहित नेत्रालय के संचालक चिकित्सक मनोज राठौर के खिलाफ चेंजिंग रूम में वीडियो बनाने एवं नर्स से छेड़खानी के आरोप में एफ आई आर दर्ज




जांजगीर-चांपा | जांजगीर आईबी रेस्ट हाउस रोड़ स्थित मोहित
नेत्रालय के संचालक मनोज राठौर के खिलाफ बाराद्वार थाना में नर्स के साथ छेड़खानी व चेंजिंग रूम में वीडियो बनाने के आरोप में एफ आई आर दर्ज हुआ है. चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने वीडियो बनाने तथा छेड़छाड़ करने के मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामला बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम जेठा का है। इस संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पोरथा निवासी डॉक्टर मनोज राठौर नेत्र विशेषज्ञ जेठा में खुद का अस्पताल चलाता है। विगत दिनों उसके अस्पताल में मोतियाबिंद आपरेशन के लिए कुछ लोग आये थे उनके साथ में कुछ नर्स भी आई थी। इस दौरान चेंजिंग रूम में उक्त डॉक्टर ने वीडियो बनाने के लिए अपनी मोबाईल को रखा था जिसे उक्त नर्स ने देख लिया और इसकी शिकायत एसपी, आईजी से की गई थी। शिकायत पर बाराद्वार पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ भादवि की धारा 354 क एवं 509 ख के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उक्त एफआईआर 18 मई को दर्ज किया गया है। चेंजिंग रूम में मोबाइल से बना रहा था वीडियो घटना के बाद डॉक्टर फरार बताये जा रहे हैं। डॉक्टर के अस्पताल में मोतियाबिंद का आपरेशन होना था, इस दौरान नर्स की ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान चेजिंग में वीडियो बनाने के लिए मोबाईल को रखा था। उस मोबाईल पर नर्स की नजर पड़ गई। इसी के आधार पर एफआईआर किया गया है। व जेठा में है नेत्र चिकित्सक का हॉस्पिटल नेत्र चिकित्सक मनोज राठौर का हॉस्पिटल बाराद्वार जेठा के अलावा जांजगीर के आइबी रेस्ट हाउस रोड स्थित मोहित नेत्रालय नाम से संचालित है फिलहाल f.i.r. के बाद नेत्र चिकित्सक मनोज राठौर फरार बताया जा रहे हैं. लेकिन वह पुलिस के डर से घर में छिपा है. स्टाफ द्वारा बताया जा रहा है कि कहीं बाहर गए हुए लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मनोज राठौर जांजगीर स्थित मकान में छिपा हैं पुलिस के डर से फरार मोहित नेत्रालय के संचालक मनोज राठौर f.i.r. के बाद फरार बताया जा रहा है. लेकिन जांजगीर हॉस्पिटल के स्टाफ का कहना है कि वह किसी काम से बाहर गए हैं.. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि वह घर पर ही छुपे हुए है. उनका मोबाइल लोकेशन जांजगीर मोहित नेत्रालय बता रहा है. पुलिस की डर से वह मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहा है. हालांकि पुलिस उनकी खोजबीन शुरु कर दिया है। जांजगीर स्थित हॉस्पिटल में अभी भी स्टॉप मरीजों का इलाज कर रहे हैं लेकिन जानकारी पूछने पर अनजान बने हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page