भिलाई अधिक लाभ का लालच देकर एक युवक से डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में 13 लाख रुपए जमा कराकर ठगी करने वाले एक आरोपी को सुपेला पुलिस ने सूरत( गुजरात ) से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर कारर्वाई की गई है।
भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि रवि साव निवासी पांच रास्ता सुपेला को वर्ष 2022 में विभिन्न मोबाइल नंबरो के धारकों द्वारा फोन कर डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में पैसे जमा करने तथा अधिक लाभ देने का लालच देकर प्रार्थी से 13 लाख रूपये जमा कराया। जब प्रार्थी को जानकारी हुई कि यह कंपनी फर्जी है। तब प्रार्थी द्वारा आरोपियों के मोबाईल नंबर में फोन करने पर मोबाईल बंद आया। आरोपियों से कोई संपर्क नहीं होने पर प्रार्थी ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली की प्रकरण के आरोपी आशीष कुमार सिंह(37वर्ष) जो कि सूरत (गुजरात) में रह रहा है। जानकारी मिलते ही थाना सुपेला ने टीम गठित कर सूरत (गुजरात) रवाना किया। सुपेला पुलिस द्वारा सूरत (गुजरात) जाकर आरोपी को पकड़ा। पर्याप्त सबूत पाये जाने से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया इस कारर्वाई में सुपेला टीआई दुर्गेश कुमार शर्मा,सुपेला, उप निरी. सतीश साहू, आरक्षक फराज खान, शैलेन्द्र श्रीवास्तव शामिल थे। का विशेष योगदान रहा