रायपुर |
मुख्यमंत्री एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 19 मई की शाम को २००० के नोट के सर्कुलेशन को बंद करने का ऐलान किया है। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। सीएम बघेल ने इस निर्णय पर तंज कसते हुए कहा, “थूककर चाटना इसे ही कहते हैं।”
सीएम ने कहा, “आरबीआई से हम पूछते हैं कि आखिर २००० के नोट क्यों बंद किए गए, आप अपने ही फैसले को ७ साल बाद बदल देते हैं। साल २०१६ में लागू किए और २०२३ में बंद कर रहे हैं। जब २००० के नोट बंद करने ही थे, तब करोड़ों का खर्च करके छापे क्यों गए।”
सीएम ने कहा, “जब २००० का नोट अस्तित्व में आया, तब कहा गया कि इसमें नैनो चिप लगे हुए हैं और ये बताया गया कि काला धन खत्म करने के लिए इसे लाया गया है। काला धन तो खत्म नहीं हुआ, उल्टे नोट का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि पता नहीं इसे लाया ही क्यों गया था।”
व्यापारी और उद्योगपति देश छोड़कर भाग रहे
उन्होंने इस फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “५०० और १००० की आप नोटबंदी करते हैं, जीएसटी लाते हैं, लॉकडाउन करते हैं और अब ईडी और आईटी जैसी तमाम गतिविधियों की वजह से देश के व्यापारी और उद्योगपति देश छोड़कर भाग रहे हैं।”
हमारे पास एक भी नोट नहीं
सीएम ने कहा, “भारत की करेंसी का विश्वास खत्म हो गया है, २००० चलेगा या नहीं चलेगा आम आदमी सितंबर महीने तक उसी में उलझा रहेगा। आरबीआई के नियमानुसार २० हजार तक के पैसे आप बदल सकते हैं, लेकिन एक आदमी कई बार जा सकता है। सीएम ने यहां चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे पास २००० का एक भी नोट नहीं है।”
25 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे लेने वाले हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।
25 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक
25 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल होंगे। सीएम ने बताया कि बैठक को लेकर अभी तक उन्हें केवल इतनी ही जानकारी है कि 25 तारीख की शाम को यह बैठक आयोजित की जाएगी। इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आयोजित करेंगे। सीएम ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव खत्म हो चुके हैं और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में आगामी चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों के नेताओं से चुनावों के मद्देनजर बातचीत करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है।
राहुल गांधी को बुलाया, मगर वो व्यस्त हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में रविवार को भरोसे के सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया है, लेकिन दोनों व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे और विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
विपक्षी एकता को लेकर चल रही चर्चा पर सीएम ने कहा
2024 के चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर चल रही चर्चा पर सीएम ने कहा कि लगातार जोड़ने की कोशिश हो रही है और धीरे-धीरे जुड़ते जाएंगे। लेकिन उन्होंने बताया कि इस जुड़ाव से जिनको तकलीफ हो रही थी, वह बहुत चिंतित हैं।
राहुल और प्रियंका गांधी से और सभी हमारे राष्ट्रीय नेताओं से नंदकुमार साय की मुलाकात हुई है और सभी ने नंदकुमार साय जी के कदमों का स्वागत किया है।