कटाक्ष.
लगातार छत्तीसगढ़ में हो रहे अपराधो कि वजह से राज्य असुरक्षित हो गया है , आए दिन भिलाई नगर स्थित हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क में जन्मदिन के पार्टियों में होने वाली हत्याएं, छोटी – छोटी बातों के लिए चाकूबाजी होना , लड़की को अकेली अवस्था में पाकर दुषकर्म, सुने मकानों में डकैती, लोगो को रास्ते में रोककर लूटपाट करके हत्या कर देना , खुलेआम कट्टा चला देना छत्तीसगढ़ में एक आम बात हो गई है प्रशासन लगातार अपराध कम करने का प्रयास करते जा रही है जो दिखावटी सा प्रतीत हो रहा है , दुर्ग एसपी डॉ . अभिषेक पल्लव ने कुछ समय पहले नशे के कारण अपराध करने वालो से मीडिया के सामने पूछताछ कि थी जिसमे दुर्ग जिले के नशा कारोबारियों के बारे में पूर्ण जानकारी अपराधियों द्वारा पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुई थी इसके बावजूद आज भी उन स्थानों पर गांजा जैसी घिनौनी चीजों का कारोबार खुलेआम धडल्ले से जारी है इससे साफ – साफ पता चलता है कि अपराधो कि बढ़ोत्तरी के पीछे पुलिस प्रशासन कि नाकामी है और एक सवाल जन्म लेता है कि आखिर कब राज्य अपराधमुक्त होगा क्योंकि राज्य कि हवा में अपराध नाम के वायरस ने मजबूत पकड़ बना ली है ।