जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग:
जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोगदा गांव में देशी शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक सेना का जवान भी है तो दूसरा मृतक कोरबा के प्लांट में काम करता था, वहीं तीसरा मृतक किसान है. तीनों ने सुबह 7 बजे शराब पी और बेहोश होकर गिर गए और नवागढ़ अस्पताल ले जाने पर तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. परिजन ने बताया है कि गांव के हरप्रसाद नाम के व्यक्ति से शराब खरीदी थी और तीनों ने मिलकर पी थी आशंका है कि शराब में जहर मिला रहा होगा. पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी
परिजन के मुताबिक, रोगदा गांव के किसान परस साहू, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप और कोरबा के प्लांट में काम करने वाले सतीश कश्यप ने गांव के हरप्रसाद नाम के व्यक्ति से देशी शराब खरीदी और तीनों ने शराब को पी. शराब पीते ही तीनों बेहोश होकर गिर गए और नवागढ़ हास्पिटल ले जाने पर तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है. शराब की जांच होगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तीनों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा