जांजगीर-चांपा। जमीन का सीमांकन करने गए आरआई और पटवारी की तीन लोगों ने पिटाई कर दी। इस दौरान को बंधक भी बना लिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है घटना जांजगीर थाना क्षेत्र की है
17 अप्रैल को तहसीलदार कार्यालय में ग्राम धुरकोट स्थित भूमि खसरा न. 66 के सीमांकन के लिए आवेदक आदर्श कुमार सिंह ने आवेदन दिया था। 9 मई को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम धुरकोट में आरआई और पटवारी की टीम सीमांकन के लिए पहुंची थी। इस दौरान आदर्श कुमार सिंह, सुधीर सिंह और स्वदेश सिंह के द्वारा सीमांकन को लेकर राजस्व अधिकारियों से विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडा से लैस होकर अश्लील गाली गलौच करते हुए अधिकारियों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर राजस्व अधिकारी कर्मचारियों को बंधक बना लिए। आरोपियों ने शासकीय अभिलेख को क्षति पहुंचाने और छिनने की कोशिश भी की। किसी तरह राजस्व विभाग की टीम द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और तहसीलदार को दी। पुलिस में शिकायत के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए इधर घटना की जानकारी मिलने पर जांजगीर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राजस्व अधिकारियों की शिकायत पर 186, 341, 294, 506, 353, 368, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जांजगीर थाना से विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के घर में दबिश देकर आरोपी आदर्श सिंह उम्र 55 वर्ष, सुधीर सिंह उम्र 45 वर्ष, स्वदेश सिंह उम्र 59 वर्ष सभी निवासी धुरकोट को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है