भिलाई आरोपियों द्वारा शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं देना भारी पड़ गया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी की जमकर पिटाई कर दी। मोहन नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 327, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया काली मंदिर के पीछे उरला निवासी बाबी सामल पिता भोलानाथ सामल 27 वर्ष प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। 9 मई को आरोपी विक्की ठाकुर निवासी ग्रीन चौक दुर्ग द्वारा बाबी को मोबाइल के जरिए हंसी मजाक वाला वीडियो भेजा गया था। इस पर प्रार्थी ने उसे इस तरह के वीडियो भेजने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी। 10 मई की रात लगभग 8:45 बजे आरोपी विक्की ठाकुर ने फोन करके प्रार्थी को ग्रीन चौक मोनू पान ठेला के पास बुलाया। जब प्रार्थी वहां पहुंचा तो विक्की ठाकुर पिता चिनू ठाकुर 21 साल निवासी ग्रीन चौक पेट्रोल पंप के पास, आयुष उर्फ शुभम यादव 25 वर्ष पिता मनोज यादव निवासी सिकोला भाटा संग्राम चौक तथा चिंटू नागवंशी पिता स्वर्गीय नारायण नागवंशी 30 साल निवासी ग्रीन चौक मिले। तीनों आरोपी प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। जब प्रार्थी ने पैसा नहीं दिया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पुराने विवाद की बात निकालकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर पास में रखे चाकू, डंडे वह पत्थर से प्रार्थी पर वार कर दिया इससे प्रार्थी को सिर, पीठ, पैर में चोट आई थी। मोहन नगर थाना के इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, देवराम बंदे एवं नवीन यादव की टीम ने आरोपियों को पकड़ा