हालर मिल के साथ ही सोलर प्लेट लगाने के नाम पर दो लाख साठ हजार की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर.

गोहरापदर। हालर मिल के साथ ही सोलर प्लेट लगाने के नाम ठगी करने वाले आरोपी को अमलीपदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।अमलीपदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जुगाड़ थाने के ग्राम नागेश निवासी 35 वर्षीय ईश्वर नागेश पिता शैलुराम नागेश को नवम्बर 2021 में विजय यादव ने उनके घर मे सोलर प्लेट डेढ़ किलो वाट का पूरा सेट और हालर मशीन (छोटा राइस मिल) लगाने का झांसा देकर दो लाख साठ हजार रुपए मांगा। ईश्वर नागेश के पास उतना पैसा नहीं था, जिसके चलते उसने अपने डेढ़साला भीखराम नेताम ग्राम कांडसर थाना इन्दागांव से दो लाख साठ हजार रुपए की राशि उनके चेक बुक से विजय यादव को देने कहा। जिससे 24 दिसंबर 2021 को दोपहर 3 बजे ग्रामीण बैंक अमलीपदर के सामने भीखराम नागेश अपने चेक बुक से उक्त रकम विजय यादव को दे दिया। ग्रामीण बैंक से विजय यादव ने तत्काल उक्त राशि को आहरण कर लिया गया था। राशि आहरण करने के बाद भी विजय यादव ने अब तक प्रार्थी घर में सोलर प्लेट व हालर मिल नहीं लगाया है। पैसा वापस मांगने पर नहीं दूंगा बोलता रहा। इस रिपोर्ट पर थाना अमलीपदर में अपराध कायम कर घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को दी गई। वहीं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर व एसडीओपी अनुज कुमार के मार्गदर्शन में अमलीपदर थाना उप निरीक्षक प्रभारी चंदन सिंग, प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे, वीरेंद्र ध्रुव, रोहित साहू, रूपेश जैसवाल, रिजवान कुरैशी की टीम ने आरोपी विजय कुमार यादव पिता मंतराम यादव (38) निवासी बगदेही पारा, थाना गोबरा नयापारा में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को देवभोग न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे गरियाबंद जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page