भिलाई ब्रेकिंग


भिलाई इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी ए-ब्लक निवासी इंजीनियर गौरव रॉय आनलाइन ठगी के शिकार हो गए। ठग ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया और लोन एकाउंट बनाकर बैंक खाते से 2 लाख 24 हजार रुपए पार कर दिया शिकायत पर पुलिस ने ढंग के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इंजीनियर गौरव रॉय को कंट्रोल रूम सेक्टर-6 बुलाया उसके साथ कैसे फ्राड हुआ उसका लाइव डेमो कराया पढ़ा लिखा व्यक्ति किस तरह अनपढ़ ठगों के चंगुल में फंसते है गौरव रॉय मारुती सुजुकी भाटागाव रायपुर में एडवाईजर है। मई दोपहर 2.30 उसके मोबाइल पर एसबीआई बैंक एकाउंट की केवायसी के अपडेट करने लिंक मिला। गौरव ने उस लिंक को खोलकर अपना डिटेल भर दिया इसके बाद उग ने कोलकाता एसबीआई ब्रांच का कर्मचारी बताते हुए कहा कि केवायसी प्रक्रिया कंप्लीट हो गई मोबाइल पर ई-मेल वेरिफाई करने 6 अंक का पिन आएगा उसे फार्म में भरना होगा। गौरव ने उस पिन को फर्म में भर दिया। थोड़ी देर में उसे मैसेज मिला कि एसबीआई एकाउंट पर लोन एकाउंट ओपन हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page