जांजगीर-चांपा जिले के 30 प्रधान आरक्षकों को बहुत जल्द एएसआई में प्रमोशन होना है। इसके लिए उन्हें प्रारंभिक परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें सकरी बिलासपुर बुलाया गया है। पहले फिजिकल (शारीरिक) परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा फिर उन्हें लिखित परीक्षा दिलानी होगी। इसके बाद उनका प्रमोशन होना है। हालांकि यह प्रमोशन प्रक्रिया देर से होगी लेकिन आने वाले दिनों में जिले के 30 प्रधान आरक्षक एएसआई बन जाएंगे। लबे समय से प्रमोशन की बाट जोह रहे प्रधान आरक्षकों के दिन अच्छे आने वाले हैं। क्योंकि पुलिस विभाग ने प्रमोशन का रास्ता अख्तियार कर दिया है। जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के 30 एवं सकती जिले के तकरीबन 20 प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन लिस्ट में नाम जोड़कर उन्हें सकरी के लिए आमद देने कहा है। सकरी के बटालियन में उनका फिजिकल टेस्ट के दौर से गुजरना पड़ेगा। हो सकता है उन्हें लंबी दौड़ भी लगानी पड़ेगी। इसके बाद उनकी लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उनके बहों से लाल फीता हटेगा और कंधों में स्टार लग जाएगा। हालांकि यह प्रक्रिया काफी लंबे दिनों तक चलेगी। लेकिन आने वाले दिनों में दो दर्जन प्रधान आरक्षक एएसआई जरूर बन जाएंगे का
मौका मिलेगा