रायपुर पुलिस 30 अप्रैल 2023 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रायपुर जिले में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन के निर्देशन पर रायपुर पुलिस एवं सुरक्षित हो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 400 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बता दें कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में गलत रहन-सहन से होने वाली बीमारियां तेजी बढ़ रही हैं। गलत खानपान, निष्क्रिय और बिगड़े हुए रहन-सहन की वजह से होनी वाली हेल्थ समस्याओं को लाइफस्टाइल डिजीज कहते हैं ।
असमय होने वाली
घटनाएं जैसे कम उम्र ब्लड प्रेशर ,शुगर, हार्ट अटैक,obesity आदि के पीछे का कारण बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल होती है. हमारी खराब आदतें मोटापा, डायबिटीज और सबसे ज्यादा आलसीपन जैसी कई लाइफस्टाइल डिजीज
हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गई है।
पुलिस विभाग रायपुर एवं सुरक्षित
भव: फाउंडेशन रायपुर के संयुक्त प्रयास से रविवार 30 अप्रैल 2023 को मेगा हेल्थ checkup कैंप का आयोजन
प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया।
इस कैंप में ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर, बॉडी इम्युनिटी, विसरल फैट, बीएमआई, बीएमआर, बायोलॉजिकल एज, मेटाबॉलिज्म, हाइड्रेशन जैसे अनेको बीमारियों का
निशुल्क जांच किया गया जिसमें लगभग 120 से अधिक अधिकारी कर्मचारी जिनके स्वास्थ गत परेशानियों को देखते हुए एक्स्ट्रा सप्लीमेंट्री फूड दवाई न्यूनतम दर पर विक्रय किया गया।
इस स्वस्थ कैंप में जबलपुर के लाइफस्टाइल डिसीज एक्सपर्ट जय देव तिवारी (न्यूट्रीशनिस्ट एंड वैलनेस कोच) के द्वारा स्वास्थ्य जीवन जीने की जानकारी साझा की गई।
इस दौरान डॉ निरमेश अग्रवाल द्वारा ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर के लक्षण एवं उसके इलाज एवं खानपान संबंधित जानकारी दी गई। मैडिटेशन एवम व्यायाम का जीवन में असर डॉ विवेक भारतीय व्यायाम विशेषज्ञ बहुत ही सरल भाषा मे पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों को खड़ा रहकर ड्यूटी करते वक्त किस तरह खड़े होना है किस तरह किसी कुर्सी में बैठना है और किस तरह चलना चाहिए इसे समझाया । जिसे हमें अपने रोजमर्रा की जिंदगी में सम्मिलित किया जा सके ।
सुरक्षित भव: फाउंडेशन के संस्थापक श्री संदीप धूपड के सहयोग से निशुल्क स्वस्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमे विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रायपुर पुलिस के लगभग 400 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, शुगर,विसरल फैट, बीएमआई, बीएमआर, बायोलॉजिकल एज, मेटाबॉलिज्म, हाइड्रेशन आदि का चेकअप किया गया जिसमें लगभग 120 पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य गत कमियां पाए जाने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सप्लीमेंट्री दवाई मिनिमम दर पर मौके पर ही उपलब्ध कराया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर श्री अभिषेक माहेश्वरी, डीएसपी चंद्र प्रकाश तिवारी जी और डीएसपी गुरजीत सिंह यातायात मौजूद रहे ।