भिलाई । भिलाई तीन थाना क्षेत्र हथखोज की एक केमिकल कंपनी में बीते 19 अप्रैल की शाम को अचानक आग लग गई थी। डायल 112 पर इसकी सूचना मिलने के बाद के बाद नगर सेना की फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने जैसे ही रेस्क्यू आपरेशन, शुरू किया वहां उपस्थित कंपनी के एक अधिकारी ने दमकल कर्मियों से विवाद शुरू कर दिया आरोपित ने दमकल कर्मियों ने मारपीट करते हुए उनके काम में बाधा पहुंचाई घटना की शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपित गोविंद मंडल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवक से मारपीट और गाली गलौज की धारा के तहत प्राथमिकी की है पुलिस ने बताया कि बीते 19 अप्रैल को हथखोज स्थित टेथिस केम प्राइवेट लिमिटेड नाम की केमिकल कंपनी में आग लग गई थी जानकारी मिलते ही नगर सेना के फायर ब्रिगेड के दल प्रभारी एफ प्रवीण बारा अपने दल के सहकर्मी नागेश्वर मारकंडेय, धर्मेंद्र बंजारे, अवतार सिंह और राजेश साहू के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। कंपनी में लगी आग को बुझाने के लिए बगल की कंपनियों से पानी की पाइप लाइन लाकर उसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा था फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया तभी कंपनी के अधिकारी गोविंद मंडल ने विवाद शुरू कर दिया आरोपित ने आग बुझाने से रोकते हुए शिकायतकर्ता से मारपीट की थी